पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद
पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत
है। आज
आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया की एक कविता जिसका
शीर्षक है “मन”:
सकल मानव अंतस ।
विधमान होता मन ।
मन अति लघु नन्हा ।
चंचल बालक सम ।
मानव मन मुख मौन ।
परन्तु मन निरंतर ।
द्रुत गति वाचाल ।
मन उपजता भाव ।
विचार शीघ्र अति शीघ्र ।
उछलता - कूदता ।
कभी - कभी मन लोभ,
अहंकार, क्रोध वशीभूत हो ।
त्रुटि पूर्ण कर्म कर
स्व ।
संतापित हो ओरो को ।
पीड़ित कर वेदना ।
सर, सरिता डूबता - उतरता ।
कभी मन उमंग,
उत्साह संग ।
सुकर्म कर सुगंधयुक्त ।
सुमन खिला हर्षाता ।
मन को समझाना ।
सुकर्म करो सदा ।
दुष्कर्म परित्याग कर ।
मन को सुंदर भावो से ।
सजा श्रृंगार कर ।
उर को सुविचार से ।
शोभायमान करना ।