पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार मईनुदीन कोहरी "नाचीज बीकानेरी" की एक कविता जिसका शीर्षक है “मजदूर":
एक मई
मजदूर दिवस
कोरोना का कहर
झुग्गी-झोंपड़ी
में दुबके ।
मजदूरों को
कोरोना का भय
राहत की आशा में
कोई तो आएगा ।
आज के दिन
मजदूर अपनी आंखों
के सामने
उन नहर - बांध व
उन इमारतों का
स्मरण करता है ।
जिनको बनाने में
उन्होँने
अपने तन के निकले
पसीने को बहाया
था ।
आज
मैं मजदूर ,
मजदूर दिवस को
हर वर्ष की तरहां
मनाने को व्याकुल
हूँ ।