पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार “डॉ• राजेश सिंह राठौर” की एक कविता जिसका शीर्षक है “चाँद और आदमी”:
नीला आकाश -
उसकी छाती पर
निःशंक
तैरता हुआ चाँद ,
उसके सौन्दर्य में
सराबोर
उसे निरखता रहा मैं ।
कि अचानक
झुण्ड कुछ बादलों का
उमड़ा और
सारे गगन पर छा गया ,
छटपटाता रहा
कराहता रहा ,
करुणा के घन
बन कर अवसाद
छा गये ,
आदमी की नियति पर
तरस आने लगा
जो सदियों से
सत्ताशीनो के
साजिशीय घनों के
आगोश में सिमट कर
टूटता रहा
बिखरता रहा
लेकिन
निकल नही पाया
उन जालों से
उन साजिश के तन्तुओं को
तोड़ नही पाया ,,
छँटने लगे थे बादल
मुस्कराता हुआ चाँद
झाँकने लगा था
कुछ इस तरह
जैसे आदमी को
उसकी नियति पर
मुँह चिढ़ा रहा था वह ।।