पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार ऋचा प्रकाश की एक कविता जिसका
शीर्षक है “संघर्ष”:
संघर्ष वह कड़ी है,
जो हमें हमारे
जीवन की,
वास्तविकता से
जोड़ती है,
संघर्ष वो माध्यम
है,
जो हमें हमारे
लक्ष्य तक
पहुँचाने में
सहायक होती,
संघष वह विद्या
है,
जो हमें जीवन के
अस्तित्व से अवगत कराती है,
संघर्ष वो
परीक्षा है जो हमें उत्तीर्ण से रूबरू कराती है ||
संघर्ष से ही
जीवन है,
संघर्ष से ही
सफलता,
संघर्ष से ही
उम्मीद है,
संघर्ष से ही
हास्य ||
संघर्ष वह सूरज
और चाँद की तरह है,
जो तेज किरणों सी
गर्मी की चमक तथा,
रात्रि में चाँद
की ठंडी शीतलता प्रदान करती,
संघर्ष वह दिन और
रात की तरह है,
जो दिन भर की
थकान के बाद
रात में सुख का
अनुभव कराती,
संघर्ष वह जमी और
आसमां की तरह है,
जो हज़ारो मील
चलने के बाद
अम्बर के सितारों
से मिलवाती,