Welcome to the Official Web Portal of Lakshyavedh Group of Firms

लघुलेख: समाज व परिवार का व्यक्ति के जीवन में महत्त्व (शमा जैन सिंघल, जोरहाट, असम)


पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के
 "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंससे प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिकाके वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार “शमा जैन सिंघल का एक लघुलेख जिसका शीर्षक है “समाज व परिवार का व्यक्ति के जीवन में महत्त्व”:

समाज व परिवार का वयक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है! परिवार के बिना मानव जीवन संभव ही नहीं और समाज के बिना परिवार का कोई आधार नहीं! यूँ तो मानव एक सामाजिक प्राणी है, मनुष्य समाज का निर्माता व समाज मनुष्य का निर्माता है, दोनों एक-दुसरे के पूरक भी है, एक-दूसरे के बिना अधूरे भी है!
 
परिवार में अगर संस्कार, प्रेम, शालीनता, सहानुभूति जैसे भाव होगें तो मनुष्य उसे बचपन से ही ग्रहण करेंगे और समाज में भी उसका पालन करेंगे! परिवार ही मनुष्य की पहेली पाठशाला है जहाँ वह सीखता है और बेहतर समाज का निर्माण करने में मदद करता है! हर मनुष्य को अपने सामाजिक दायित्वों को वहन कर अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य पूरा करना चाहिए साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए एक मिसाल कायम करनी चाहिए!
 
बड़े ही हमेशा छोटों के लिए मार्गदर्शन का काम करते हैं! सामाजिक, धार्मिक कायों में संलग्न हो अपने राज्य, देश की उन्नति के मार्ग में मदद करनी चाहिए! परिवार व समाज से मधुर संबंध स्थापित करें और खुशहाल जीवन का आनंद लें!
"समाज व परिवार के बिना मानव पशु समान है "