पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दीडिजिटल फॉर्मेटकीपत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है।आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार “रवि कुमार गहतराज”की
एककविताजिसका
शीर्षक है “जीवन युद्ध”: न चुनौतियों से
घबराया करो, न मुश्किलों से
डर जाया करो ll न ठोकरों से
डगमगाया करो, न राहों पर थक
जाया करो ll मंजिल मिले ना
मिले, चलना जीवन का
दस्तूर है ll चाहे दिल में गम
हो, या फिर आँखें नम हो, तुम्हे चलना जरूर
है ll चाहे सामने
अँधेरा हो या फिर सागर गहरा हो, चाहे आंधी आए या
फिर चट्टानों का पहरा हो ll तुम रुक नहीं
सकते, तुम झुक नहीं सकते, हर घड़ी खुदको
आजमाया करो ll इरादों को मजबूत
बनाया करो, हौसलों से पंख
सजाया करो l ऊँची बुलन्दियों
पर उड़ान लगाया करो ll जीवन एक युद्ध है, वीरों की तरह
किरदार निभाया करो, न चुनौतियों से
घबराया करो, न मुश्किलों से
डर जाया करो ll
Post a Comment
0
Comments
Calculate: How Old I'm
Calculate your age in years, months, days, hours, minutes, seconds
0 Comments