पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार मईनुदीन कोहरी "नाचीज बीकानेरी" की एक कविता जिसका शीर्षक है “सीख ":
आफत - महामारी
कोरोना के संकट
के
ये पल जो
हमने इस काल में
भोगे हैं ।
यकीनन ,ये पल
सुख-दुख , लोगों की मानसिकता ,
व्यवहार के इस 
अहसास व
इन परिस्थितियों
से 
धर्य ,सहनशक्ति ,आत्मविश्वास 
व सूझबूझ जैसी 
अनेक सीख 
इन काल विशेष मे 
सीखने को मिलती
है ।
जो भविष्य मे 
आने वाले
संकट काल के लिए 
मार्गप्रस्त 
बन जाती है ।
कोरोना की
सकारात्मक -
नकारात्मक 
सीख ।


0 Comments