पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार “डॉ• विनय कुमार श्रीवास्तव” की एक कविता जिसका शीर्षक है “बच्चियाँ रहें सुरक्षित उनका करें सम्मान”:
कलश स्थापित करके, करते शक्ति का सम्मान।
नवरात्र में नौ दिन करते, मैया दुर्गा का गुणगान।।
कब सचमें दिल से इनका, होगा इज्जत सम्मान।।
शेष दिनों कन्या भ्रूण, गर्भ में मारें ये कैसे इंसान।।
पैदा हुई अबोध तो, वो फेंकें उसे झाड़ी/कूड़ेदान।।
दिल में बसाये पूजते, भक्तगण करें माँ का ध्यान।।
क्यों यह संकल्प नहीं लेते हैं, करेंगें नारी सम्मान।।
सृष्टि सृजन के कार्य में, क्यों उत्पन्न करें व्यवधान।।
पीहर ससुराल दोनों में, देती हैं बेटियाँ नई उड़ान।।
हर माँ बहन बेटी में देखेंगें, तेरा रूप माँ दुर्गा मान।।
माँ दुर्गा भी खुश होंगीं, कर देंगीं तेरा भी कल्यान।।
हे!शक्ति स्वरूपा अम्बे मैया, सबको दें ये वरदान।।
नारी का हो जग में ऊँचा, सबसे बड़ा सदा स्थान।।