Welcome to the Official Web Portal of Lakshyavedh Group of Firms

लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका (कविता संग्रह), जुलाई, 2020

लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका, जुलाई, 2020
(कविता संग्रह)
वर्ष: 01, अंक: 01
कुल पृष्ठ संख्या: 115
मूल्य: निःशुल्क
संपादक: संजय अग्रवाला
सह संपादक: नीलू गुप्ता
प्रकाशक: लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस
पता: जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल

कृपया नीचे e-Reader में ई- पत्रिका को पढ़ने के लिए पेज को दाए से बाए की ओर ले जाए

        कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरा विश्व आज खतरे में है। स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है। फिर भी रचनाकारों की लेखनी कभी थमी नहीं। उनमें रचनात्मकता दिखाई देती ही रहती है । कोई भी रचनाकार अपने तत्कालीन परिस्थितियों से अवश्य प्रभावित होता है। अपनी लेखनी द्वारा समाज को नई दिशा देने की कोशिश करता है। अपने अनुभवों को शब्दों में बयां करने के लिए कई विधाओं को अपनाता है। कविता की विधा भी इनमें से एक है।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के “लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस” से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी ई-पत्रिका (डिजिटल फॉर्मेट में) आप सभी के सामने है। आपको यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि इस हिन्दी ई-पत्रिका में देशभर के 101 रचनाकारों की कविताएं शामिल हैं। इन रचनाकारों का हार्दिक आभार। हम आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

यदि इस हिन्दी ई-पत्रिका में किसी भी तरह की त्रुटि रह गई हो तो इसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। इस पटल पर यह हमारा पहला प्रयास है। आप सभी का सहयोग भविष्य में भी बना रहें, ऐसी ही आकांक्षा है। आशा है आप सभी इस हिन्दी ई-पत्रिका को एक नए मुकाम तक पहुंचाने में हमारी मदद अवश्य करेंगे। तो आइए हम सभी मिलकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका अवश्य निभाए।

धन्यवाद।

संजय अग्रवाला
संस्थापक एवं संपादक            

नीलू गुप्ता
सह संपादक
आप सभी नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर मान चाहे तरीकों से शेयर कर सकते हैं।