पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार मईनुदीन कोहरी "नाचीज बीकानेरी" की एक कविता जिसका शीर्षक है “शराब":
कोरोना कसाई बन
आ गया
लॉकडाऊन-कर्फ्यू
सरकारी व
सामाजिक- संस्थाओं
से सहयोग पाने
की कतारों मे
खड़े होने वाले
तीसरे लॉकडाऊन
की खेप में
कुछ राहत
शराब की दुकानें
खुलते ही
वे लोग जो
राशन के लिए
मारे- मारे फिरते
थे
वही लोग लॉगडाऊन
को धता बता
शराब की दुकानों
पर
टूट पड़े
सरकार शराब बेच
आर्थिक हालत
सुधारने
में लगी है
वहीं शराब से
सामाजिक
हालात बिगडेगें
शराब से सरकार
पनपे
शराब का नशा
नाश करे
घर-परिवार
समाज ।