Welcome to the Official Web Portal of Lakshyavedh Group of Firms

लघुकथा: सफेद शर्ट (मुनमुन ढाली, रांची, झारखंड)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंससे प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिकाके वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार मुनमुन ढाली की एक लघुकथा  जिसका शीर्षक है “सफेद शर्ट":

अपना wardrobe साफ करते - करते सोनाली को एक सफेद शर्ट मिली, बिल्कुल ,,,,crushed थी ,,,,उसने बड़े प्यार से शर्ट को निकाला ,खोला और सुंघा,,,,, आकाश की महक अब भी थी उसमें ,,,,फिर उस शर्ट पर सोनाली कुछ ढूंढने लगी, मिली ! लिपस्टिक के दाग थी पर वह अब बहुत फीकी हो गई थी,,, सोनाली और आकाश के रिश्ते की तरह, बहुत देर तक आकाश के ख्यालों में खोई रही ,,,,shirt को पहन लिया सोनाली ने एक selfie खींच कर आकाश को भेज दिया और इंतजार करने लगी ,आकाश के जवाब का ,,,,बहुत देर तक आकाश का कोई कॉल भी नहीं आया, पर आकाश ने मैसेज देख तो लिया था ,सोनाली हताश सी हो गई ,,,कुछ देर में door bell बजी दरवाजा खोला तो देखा ,,,,आकाश उसके सामने मुस्कुराता हुआ खड़ा है, फूलों का गुलदस्ता और उसका फेवरेट KFC Bucket लिए....

Post a Comment

0 Comments