आसन लगाकर शांत मन से हाथ जोड़कर पूरे मन से पहले मातृशक्ति व बाद में पितृशक्ति की आराधना करें ! चालीस दिन तक पूरे भाव से प्रार्थना करके इसके लाभ आप स्वयं अनुभव करने लगेंगे आपका मनोबल बढ़ेगा और वयक्तित्व निखरेगा ! परीक्षा में अच्छे परिणाम हेतु विद्यार्थी भी इसे आजमा सकते हैं l
👉 हे मातेश्वरी ! आप परम आनंद की स्वामिनी हैं l आप मुझे अपने इस अमित आनंद का अंश देने की कृपा करें, ताकि दु:खों की लेशमात्र छाया भी मुझे न छू सके l
पितृशक्ति की उपासना -
👉 हे परम् पिता परमात्मा ! आप परम चेतना के स्वामी हैं ! कृपया मुझे भी इसका अंश प्रदान करें , ताकि मैं सजग और सावधान बनकर अपने मानव- जीवन को सफल कर सकूँ l
👉 हे प्रभु ! आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति से ही यह संसार बना है l मुझे अपने जीवन में एक निश्चित लक्ष्य पाने के लिये आप ठोस संकल्प प्रदान करें l
👉 हे सर्वशक्तिमान् ! आप मेरे मन को विचलित होने से बचाकर एकाग्र कीजिये ताकि मैं भटकाव के अँधेरे से दूर रहकर उजले भविष्य की किरण पा सकूँ l
👉 हे दयानिधे ! आप मेरे मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा भरकर मेरे विचारों में विवेक का अंश पैदा कीजिये, ताकि मैं लोभ, मद-मोह, लालच, ईर्ष्या,घृणा, और बुरी लतों से बचा रह सकूँ l
👉 हे ईश्वर ! आप मेरी मेरु रज्जु (Spinal Cord) को एकदम दुरस्त बना दीजिेये, जिससे मैं सदैव आत्मविश्वास, धीरज और अनुशासन की भावना अपनेआप मैं जगा सकूँ l
👉 हे जगत् के आधार ! आप मेरे स्नायुओं (नसों) में दिव्य बल और सात्विक शक्ति की सजीवता प्रदान कीजिये, ताकि मैं सदैव स्वस्थ, सजग और चुस्त बना रह सकूँ l
👉 हे कृपानिधान ! आप मेरे सारे तंत्रिकातंत्र (Nervous-System) को रोगमुक्त बनाकर निर्मल और पवित्र कर दीजिये, ताकि मेरा मानव- जीवन धन्य और सफल हो जाये ! मैं खुशहाली भरा जीवन जी कर उन्नति की राह पा सकूँl
👉 हे प्रभु!
आप अपनी कृपा सदैव मुझपर बरसाते रहेंl











0 Comments