पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दीडिजिटल फॉर्मेटकीपत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है।आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार “सोनल ओमर”की एककविताजिसका
शीर्षक है “उसका नाम मोहब्बत है”: जिसके होने से
चलती धड़कन, और जिसके छूटने
से साँसे छूटे, उसका नाम मोहब्बत है। जो पत्थर को
भगवान बनाये, महबूब को देखे तो
खुदा भुलाए, उसका नाम मोहब्बत है। ऊँच-नीच, जात-पात न देखे, जो मामूली को भी
खास बनाये, उसका नाम मोहब्बत है। सारी दुनिया से
बगावत कर जाए, जीना जिसके बिना
दूभर हो जाए, उसका नाम मोहब्बत है। मुस्कुराते होंठो
की उदासी पहचाने, और जो बीना कहे
सब समझ जाए, उसका नाम मोहब्बत है। अपना जीवन दूसरों
पर बलिदान करे, जो मानव को
मानवता से जोड़ें, उसका नाम मोहब्बत है। वो जो दुगना कर
दे खुशियों को, और साझा करले दुख
दर्द किसी का, उसका नाम मोहब्बत है। जो किसी के शरीर
को अपवित्र किए बिना
प्रेम करे, उसका नाम मोहब्बत है। ना तुम अछूते रहे
ना हम, सबको अपने रंग
में रंग दे, उसका नाम मोहब्बत है। मैं अब और क्या
मोहब्बत बयाँ करूँ, जो भगवान को जमीं
पर लाये, उसका नाम मोहब्बत है।
Calculate: How Old I'm
Calculate your age in years, months, days, hours, minutes, seconds