पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दीडिजिटल फॉर्मेटकीपत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है।आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार “रवि कुमार गहतराज”की
एककविताजिसका
शीर्षक है “जिंदगी एक किताब”: जज्बातों को
अल्फाजों से बयां करता हूं l एहसास जो पुराने
हो चुके है, उन्हें अपनी कलम
से नया करता हूं ll जिंदगी खुली
किताब है, कुछ लोग, शुरू से आखिर तक
पढ़ लिया करते हैं l तो कुछ लोग, बिन पढ़े ही
पन्ने पलट दिया करते हैं ll कुछ पलों को, लिखने के लिए
अल्फाज कम पड़ जाते हैं, तो कुछ पलों को, लिखते लिखते
आंखें नम पड़ जाते हैं ll हर पन्ने पर छुपी
एक कहानी होती है l किसी पन्ने पर
बचपन, तो किसी पन्ने पर
जवानी होती है ll किसी पन्ने पर
अधूरे सपनों की बात होती है, तो किसी पन्ने पर
कुछ हसीन मुलाकात होती है ll किसी पन्ने पर
अपनों को खोने की तारीख होती है, तो किसी पन्नों
पर आंसुओं की बारिश होती है ll हर पन्नों से खुद
को ही कुछ ना कुछ सीख, सिखाया करता हूं ll एहसास जो पुराने
हो चुके है, उन्हें अपनी कलम
से नया करता हूं ll
Calculate: How Old I'm
Calculate your age in years, months, days, hours, minutes, seconds