Welcome to the Official Web Portal of Lakshyavedh Group of Firms

गीत: मेरा भारत महान (राजीव रंजन, गया, बिहार)

 

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंससे प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिकाके वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार राजीव रंजन की एक गीत  जिसका शीर्षक है “मेरा भारत महान ":

मेरा भारत महान होऽऽऽ महिमा जाने जहान ।

चरणों को सागर है धोता —2

शीश मुकुट हिमवान हो sss महिमा जाने जहान ।

मेरा भारत महान हो महिमा जाने जहान ।

अपनी शान है इस मिट्टी की —2

जन्म लिए भगवान हो ऽऽऽ महिमा जाने जहान ।

मेरा भारत महान हो ऽऽऽमहिमा जाने जहान ।

तीन रंगों का झण्डा इसका —2

है अपनी पहचान हो ऽऽऽ महिमा जाने जहान ।

मेरा भारत महान हो ऽऽऽ महिमा जाने जहान ।

इसकी आजादी के खातिर—2

वीर हुए कुर्बान हो ऽऽऽ महिमा जाने जहान ।

मेरा भारत महान हो महिमा जाने जहान ।

जिसने इसको नजर लगाया—2

ले लेते हम जान हो sss महिमा जाने जहान ।

मेरा भारत महान हो महिमा जाने जहान ।—2