पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी
जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका
स्वागत है। आज
आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार बिंदु अग्रवाल की एक कविता जिसका शीर्षक है “अधूरे ख्वाब सी जिंदगी”:
कभी उगते सूरज सा एहसास,
कभी भटकती राहें,
कभी समंदर सी गहरी,
कभी पतझड़ की सूखी डाली,
कभी कुछ पाने की जिद,
कभी जेठ की तपती धूप,
कभी अपनों का प्यार,
कभी दोस्ती की मिठास,
कभी फूलों सी कोमल,
कभी अमावश की रातें,
कभी मेरी पहचान,
पूरी हो जाये तो हकीकत,
0 Comments