Welcome to the Official Web Portal of Lakshyavedh Group of Firms

बेटी दिवस विशेष कविता: मेरी बिटिया (बिंदु अग्रवाल, किशनगंज, बिहार)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंससे प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिकाके वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार बिंदु अग्रवाल की एक कविता  जिसका शीर्षक है “मेरी बिटिया”:
 
देख के उसके मुखड़े को
दिल बाग-बाग हो जाता है।
उस मधुर मिलन की बेला का
सुखद एहसास हो जाता ह
                 
जब आई मेरी गोद मे बिटिया
छोटी छोटी पलके थी बन्द।
निहार उसे नैना मेरे
मुस्कुरा रहे थे मन्द-मन्द।
खुले आँगन में विचरण करती
मस्त परी सी वह स्वछंद।
पल-पल लख-लख पुलकित होता
भाव विभोर मेरा अंतर मन।
छोटे छोटे अधरों से वह चुम्बन मेरा करती है
नन्हें-नन्हे हाथो से अपनी बाहों में भरती है
स्वर्ग कहि गर है तो
बेटी की आँखों मे देखा है।
बेटी की मुस्कान के आगे
दुनियां का हर सुख फीका है