सब कुछ गड़बड़
कुछ भी नही ठीक
पर लोगों से पुछो
"क्या हाल है"
फिरभी लोग कहेंगे -
'" सब ठीक है"।
मन विचलित
तन शिथिल
रोग ग्रस्त है
पर पूछे ऐसों से
"क्या हाल है"
वो कहेंगे -
"सब ठीक है"।
घर से निकले बीबी से लड़कर
समस्यायो से लेते टक्कर
जीवन लग रहा घनचक्कर
कोई पूछे-
"क्या हाल है"
एक ही उत्तर-
"सब ठीक है"।
घर से निकलता
आंसू पोछकर
कि पेट कैसे भरूँ
यह सोचकर
बाहर मित्र मिलता,पूछता-
"क्या हाल है"
बन्दा हंसकर बोलता-
"सब ठीक है"।
जूझ रहे होते अपनो से
भूलना चाह रहे होते बुरे सपनो से
तभी मित्र का फोन आता
"क्या हाल है"
वही उत्तर-
"सब ठीक है"।
बॉस के चैम्बर से निकला
रुआंसे भारी मन से
बाहर सहयोगी पूछा
"क्या हाल है"
डांट खाकर बाहर आया
फिर भी बोला-
"सब ठीक है"।
दुनियां के सबसे बड़ा
झूठा शब्द है
"सब ठीक है"
"सब ठीक है"।