पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार राखी पटेल की एक कविता जिसका शीर्षक है “फिर क्यों बेटी
से अत्याचार”:
कहते हैं एक मीठी सी मुस्कान है बेटी,
हर परिवार के कुल को बढ़ाती बेटियां,
जीवन हैं उसका अधिकार,
शिक्षा और सुरक्षा हैं उसका हथियार
फिर भी बेटियों से है क्यों दुराचार।।
कही पे भ्रूण हत्या का है प्रहार।
कभी अंधेरी गलियों में हुई शिकार,
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस प्यार और दुलार।।


0 Comments