Welcome to the Official Web Portal of Lakshyavedh Group of Firms

एक ग़ज़ल (मईनुदीन कोहरी "नाचीज़ बीकानेरी”, मोहल्ला कोहरियान् बीकानेर, राजस्थान)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के
 "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंससे प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिकाके वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार मईनुदीन कोहरी "नाचीज़ बीकानेरी  की एक ग़ज़ल:

जिंदगी   उल्झनों   का सफर  है ।
हौसलों  से   मिलती   डगर   है ।।
 
जिंदगी ख़ुशी - गम की कहानी है
जिंदगी   संगीत   का  समन्दर  है
 
जिंदगी  धूप - छाँव  सी  लगे है ।
कभी  इधर  है  कभी  उधर  है ।।
 
जिंदगी का दफ्तर कुछ ऐसा है ।
जहाँ  अमृत  के  साथ जहर है ।।
 
जिंदगी को बोझ न समझना भी ।
जिंदगी के लिए अच्छी खबर है ।।
 
जिंदगी के मकसद को समझना ।
"नाचीज़"जिंदगी जेर-ओ-ज़बर है।।