लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका, अक्टूबर, 2020
संपादकीय
साहित्य समाज का दर्पण होता है। समाज में घट रही घटनाओं का प्रभाव रचनाकार पर अवश्य पड़ता है, इससे प्रेरित होकर ही लेखनी जन्म लेती है। रचनाकार अपने जीवन के विविध अनुभवों को शब्दों में पिरोकर, समाज को नई दिशा देने की कोशिश करता है। ऐसे ही कई रचनाकारों की रचनाओं को इस पत्रिका में स्थान दिया गया है।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी ई - पत्रिका डिजिटल फॉर्मेट में एक बार फिर आप सभी के सामने है। आपको यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि इस हिन्दी ई - पत्रिका के अक्टूबर अंक में देशभर के 153 रचनाकारों की काव्य रचनाएं शामिल हैं। इन रचनाकारों का हार्दिक आभार। हम आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
यदि इस हिन्दी ई - पत्रिका में किसी भी तरह की त्रुटि रह गई हो तो इसके लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। आप सभी का सहयोग भविष्य में भी बना रहें, ऐसी ही आकांक्षा है। आशा है आप सभी इस हिन्दी ई - पत्रिका को एक नए मुकाम तक पहुंचाने में हमारी मदद अवश्य करेंगे। तो आइए हम सभी मिलकर एक स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका अवश्य निभाए।
धन्यवाद।
संजय
अग्रवाला
संस्थापक एवं संपादक
नीलू गुप्ता
सह संपादक
Click Here for Direct Free Download