पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा की एक लघुकथा जिसका शीर्षक है "रक्षाबंधन":
बाकी सब तो ठीक था, परंतु रक्षाबंधन के दिन दोनों बहनें बहुत दुखी हो जातीं। अपनी सहेलियों को अपने-अपने भाइयों को राखी बाँधते देख इनकी भी इच्छा होती कि काश ! उनका भी कोई भाई होता।
इस बार रक्षाबंधन पर दोनों बहनों ने आपस में सलाह मशविरा किया और मम्मी-पापा से बोले, "पापा आप हमें अपना बेटा मानते हैं न ?"
रमा बोली, "तो ठीक है पापा, इस बार हम भी रक्षाबंधन मनाएँगे। इस बार मैं उमा को राखी बाँधूँगी और उमा मुझे।"
मारे खुशी के मम्मी-पापा ने दोनों बच्चियों को बाँहों में भींच लिया।


0 Comments