पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी
जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका
स्वागत है। आज
आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार आभा मिश्रा की एक कविता जिसका शीर्षक है “सफलता”:
जिंदगी मौज से कट जाए,
तो सुहानी होती है।
सफलता मेहनत की, दीवानी होती है ।
कभी जीने की आशा है,
कभी मन में निराशा है ।
धूप और छांव का जींदगी,
बड़ी तूफानी होती है।
सफलता मेहनत की, दीवानी होती है।
कभी कुछ खोकर पाना है,
कभी कुछ पाकर खोना है।
यही जीवन की है परिभाषा,
आनी जानी होती है ।
सफलता मेहनत की ,दीवानी होती है ।
खुशियों को बढ़ाएं दुख को
घटाएं, कराए प्रेम की अनुभूति।
जो एक सूत्र में बांधे ,मधुर वाणी होती है ।
सफलता मेहनत की, दीवानी होती है ।
जिंदगी मौज से कट जाए,
तो सुहानी होती है।
सफलता मेहनत की, दीवानी होती है ।