पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार अन्जनी अग्रवाल 'ओजस्वी' की एक कविता जिसका शीर्षक है “आया दूज का त्यौहार”:
आया भाई दूज का त्यौहार।
लेकर आंखों में खुशियाँ अपार।।
खुशियों से नाचे बहन तुम्हारी।।
भाई भी बहनों पर प्यार लुटाए।।
हो भाई जिस बहन के सयाने ।।
लायें भरपूर खुशियां बरबस ।।
स्नेह भरी अभिव्यक्ति देकर।।
ह्र्दय तल गगरी से रस झलके ।।
जग सागर की नाव न डूबे ।।
मन उपवन भरा अंकुर हो।।


0 Comments