पश्चिम बंगाल
के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार अमित कुमार बिजनौरी का एक गीत:
निंदा नफरत जोड़ लिया क्या तेरी जिम्मेदारी हैं ।
तूने प्यार नम्रता छोड़ दिया तेरी कैसी लाचारी हैं ।।
छल कपट से जोड़ी माया यही छोड़ जायेगा
जिसे तू अपना समझे प्रभु की खलकत सारी है ।
तूने प्यार नम्रता.........
हिन्दू मुश्लिम सिक्ख इसाई सबको उसने बनाया
समझ कमी अपनी मूर्ख क्या बुद्धि गयी मारी हैं
तूने प्यार नम्रता.......
जीवन है अनमोल रत्न सबका तू सत्कार कर
डाल जीवन की कीमत अमित तेरी होशयारी हैं
तूने प्यार नम्रता.........


0 Comments