पश्चिम बंगाल
के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार ऋतु गुप्ता की एक प्रार्थना:
हे दीनबंधु तुम दीनानाथ
सबका थामे रखना हाथ
बड़ा कठिन समय ये आया
हर मानव मन मे घबराया
हर जन की तुम पीड़ा हर लो
हस्त कृपा का हम सब पर रख दो
मीठे पानी के झरने फुटवाते
हर मानव को पुत्र बनाके
अमृत की वर्षा करवाते
चहुंओर प्रकाश फैलाते
अनाथो को सनाथ बनाते
हर पल तुझे प्रेम से ध्याऊ
श्रद्धा से झुकाये हम शीश
हे गुरु सदा रखना आशीषअब सिर्फ तेरी है आस
पूरी कर दो जन जन की अरदास


0 Comments