पश्चिम बंगाल
के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार लाजवंती शर्मा की एक कविता जिसका
शीर्षक है “आपका अंदाज़”:
आपके अंदाज़ में, कोई बात होनी चाहिए।
नेक से किसी काम की, शुरुआत होनी चाहिए।
तारों से भी रोज ही मुलाकात होनी चाहिए।
भ्रमर के गुंजन के संग, बरसात होनी चाहिए।
दुर्गा के त्रिशूल की सी, घात होनी चाहिए।
देश की जब बात आए, उससे हम भक्ति निभाएं।
सिर्फ हिंदुस्तानी अपनी जात होनी चाहिए।
मुझमें तुममें प्रेम की, सौगात होनी चाहिए ।