पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार सीमा गर्ग मंजरी की एक लघुकथा जिसका शीर्षक है “कानूनन जुर्म":
" कितनी देर से दरवाजे पर दस्तक दे रही हूँ ।" "क्या बात है? "ध्यान किधर है तेरा ? कमरे में घुसते हुए झल्लाई आरती ने छोटी बहन वंदना से कहा । वंदना अजीब सी बेचैनी से दुपट्टे को उंगलियों पर लपेटती आरती को देख रही थी । " बता ना क्या बात है? कुछ कहना है तुझे! आरती ने वंदना की ओर देखा तो उसे उसकी आंखो में खौफ के साये मंडराते दिखे । वंदना आरती के गले लगकर फूट फूट कर रोने लगी । "दीदी ! मुझे माफ कर दो प्लीज दीदी ! "क्या हुआ वंदना! "बोल क्या बात है? आरती ने वंदना को बुरी तरह से झिंझोड़ दिया । " आज कालिज से लौटते हुए एकांत रास्ता देखकर मेरे सीनियर राजन ने मुझे रास्ते में रोक लिया और हाथ पकड़कर कुछ सैंकिड की वीडियो दिखाने लगा ।" "उसमें मैं अर्द्धनग्न हूँ दीदी! "मेरी फोटो राजन के साथ है । जबकि दीदी मैं तो आज तक कभी भी कहीं भी नहीं गई । " वो आश्चर्यचकित छलकती आखों से बोली " कालिज से सीधे घर और घर से कालिज बस इतना ही रास्ता है मेरा " वंदना सुबकने लगी । हतप्रभ-सी आरती गहरी सोच में डूब गई । "दीदी उसने मुझे मुझे वीडियो वायरल करने की धमकी दी है ।" और कल कक्षा छोड कर अपने साथ कमरे में चलने के लिए कहा है । उसने कहा कि अगर ये बात किसी को भी बताई तो तुझे पूरे कालिज में बदनाम कर दूंगा ।" अगर तू कल नही आई तो यह वीडियो लोकल चैनल और कालिज में सभी के फोन पर मिलेगा ।" डर से थरथर कांपती हुई वंदना हिलकियाँ लेकर रोने लगी । ओहह!! कुछ आइडिया लगाकर आरती के होंठ सिकुड़ने लगे । "चल अब ये रोना धोना छोड! "बहुत अच्छा किया तूने! जो मुझे बताया ।और "उसके कहने में आकर खुद से कोई कदम नहीं उठाया " नही तो, तू उसके हाथों की कठपुतली बन जाती । और ब्लैकमेल करके ये कमीना तेरी जिंदगी से खेलता ।" रंजन ने जरूर किसी दूसरी लडकी के शरीर का फोटो लेकर तेरे चेहरे का फोटो चिपकाया होगा । आजकल आवारागर्दी करने वाले नाकाम बदतमीज लड़के ऐसी छिछोरी हरकतें करके मासूम लडकियों को फंसाते हैं । समाज में गन्दगी फैलाते हैं । और फिर वायरल करने की धमकी देकर लडकी की जिंदगी नरक से भी बदतर बना देते हैं ।" रोओ मत! "अब तुम निश्चिंत रहो और देखो कि अब पापा, पुलिस,और प्रधानाध्याचार्य जी ये तीनों मिलकर कैसे रंजन का मुंह काला करते हैं ।" "तकनीक का दुरूपयोग करना गलत सन्देश वायरल करना किसी लडकी को मोहरा बनाकर इज्जत से खेलना कानूनन जुर्म है ।" "झूठें का मुंह काला होगा ।"