पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार निशा गुप्ता की एक कविता जिसका
शीर्षक है “हिन्दी दिवस”:
आओ मिलकर हमसब अपनी राष्ट्रभाषा का करें सम्मान
हिन्दी बोलने वालों का क्यों करते हो अपमान
अंग्रेजी बोलने वालों को क्यों समझते हो महान
भूल गए अंग्रेजो ने ही बनाया था हमें अपना गुलाम !
क्यूंकि भारत मे है हिन्दी का विशेष योगदान
इसलिए हिन्दी बोलो अब सब सीना-तान
और अपनी मातृभाषा को करें शत शत प्रणाम !
दो साल के बच्चों को अंग्रेजी सीखा के खुद को समझें वो महान
अंग्रेजी का माला जपवाकर बच्चों को करती है परेशान
क्यों भूल गए जन्म हुआ है हमारा हिंदुस्तान !
हिन्दी बोलने से कभी ना घटेगा तेरा स्वाभिमान
क्यूंकि हिन्दी ने ही दिलाया है हिंदुस्तानीयों को पहचान
इसलिए फिर से शुरू करें हमसब हिन्दी बोलने का अभियान !


0 Comments