पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार रश्मि मिश्रा
"रश्मि" का एक गीत जिसका
शीर्षक है “हिंदी है सबकी शान”:
देख लो जाकर सकल जहान
राष्ट्रभाषा सब की पहचान
तो आज से ठान लीजिए!!!
हिंदी को माने दीजिए!!!
ये उत्तर और दक्षिण वाले
सभी भारत मां की संतान
हिंद, हिंदी है सबकी शान
हिंदी को मान दीजिए!!!
रखे बस जिंदा एक उसूल
भले हो भिन्न-भिन्न परिवेश
मगर सबसे पहले है देश
हिंदी को माने दीजिए!!!
क्यों हिंदी से इतनी दूरी
जो न इसको अपनाएंगे
बाद में फिर पछताएंगे
हिन्दी को मान दीजिए!!!


0 Comments