पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार डा. साधना तोमर की एक कविता जिसका शीर्षक है “हमारा सम्मान है हिन्दी”:
हमारा गौरव हमारा मान,
हमारे संस्कारों में बसी,
कबीर वाणी में निखरी,
तुलसी-चौपाई में समरसता
का अद्भुत बखान है हिंदी।
सूर-पदों में प्रभु लीला का
मधुर बखान है हिन्दी।
अनुपम भक्ति में बसती
रस की खान है हिन्दी।
.. मीरा, महादेवी की वेदना,
दिनकर की ओजस्वी वाणी,
मातृभाषा है यह हमारी
सबका सम्मान है हिन्दी।
हिन्दी से ही तो भारत है,
हम सब भारतीयों के लिए,


0 Comments