Welcome to the Official Web Portal of Lakshyavedh Group of Firms

कविता: हमारी भाषा हिंदी (अमृता कुमारी, आसनसोल, पश्चिम बंगाल)

 

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंससे प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिकाके वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार अमृता कुमारी की एक कविता  जिसका शीर्षक है “हमारी भाषा हिंदी:

हिंद के वासी हम, भाषा हमारी हिंदी है
नसों में जो गतिमान सा है, वो भाषा हमारी हिंदी है
हृदय में सर्वोच्च स्थान पर विराजे,
दुःख -सुख को शब्दों में पिरोती हमारी मां सदृश भाषा हमारी हिन्दी है,
माथे पर जैसे सजती बिंदी,
वही गौरव हमें दिलाती हिंदी
अपनत्व का एहसास भरकर भाईचारे का संदेश देती,
परम्परा से अवगत करवाकर
अलग सी पहचान भी देती
टूटे को शब्दों से जोड़कर ,मित्रता का प्रसार करती
भाषाओं के क्रम में देखो कितनी जचती हमारी हिन्दी।

Post a Comment

0 Comments