पश्चिम
बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंस" से
प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद
हिंदी ई-पत्रिका" के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके
सामने प्रस्तुत है रचनाकार अन्जनी अग्रवाल 'ओजस्वी' की एक कविता जिसका शीर्षक है “हिंदी दिवस”:
हिंदी में पुलकित करे,
ये अलौकिक दीप्तिमान,
तेज प्रकाश पुंज वाहनी,
ये गुनगुनी धूप सी चहुओर,
स्वर्णिम आभा सूर्य की,
हिन्द सवेरा अब कर रहा ,
जो राष्ट्र भाषा बन जाए,
बिन हिंदी मिले न मान,
ये राष्ट्र मस्तक का बिंदी नूर,
आज दिवस हिंदी का आया,


0 Comments