Welcome to the Official Web Portal of Lakshyavedh Group of Firms

ग़ज़ल (मोहन लाल सिंह, सिकटिया, सारठ, देवघर, झारखंड)

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के
 "लक्ष्यभेद पब्लिकेशंससे प्रकाशित होने वाली सर्वप्रथम हिन्दी डिजिटल फॉर्मेट की पत्रिका "लक्ष्यभेद हिंदी ई-पत्रिकाके वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है। आज आपके सामने प्रस्तुत है रचनाकार मोहन लाल सिंह की एक  ग़ज़ल:
 
 
पतझर आए क्या गमगीन हो गए ।
वह मधुमय गीत ख्वाब कहाँ खो गए ।।
ओ बहारें मौसम उदासीन हो गए ।
कभी ओ आलम गुलमोहर की तरह ।।
आज बागवां कहाँ आँधियों में खो गए ।
वो चाँद वो सितारे चाँदनी की तरह ।
वो नीली आसमाँ नयनों सा खिला ।।
क्यों गुमसुम हो आँसू बहा रही ।
ऐ कसक टीस वेदना बना जेहन पर भारी ।।
हौसला रख आऐगा बसन्त होगा ।
पतझर पर भारी ।।
फिर ऐ गुल से गुलिस्तां गुलजार होगा ।
हर सूरत में सावन में बरसात होगा ।।
हारकर पतझड़ बसंत गीत गाऐगी।
जब मेरे हमदम मेरे मीत खुशिया मनाऐगी ।।